रवि सेन
चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चोगा स्थित नटराज कला केन्द्र में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति,, खेल कुद एवं कार्य विभाग झारखण्ड सरकार कि सौजन्य से नटराज कला केन्द्र चोगा द्वारा आयोजित मानभूम छऊ नृत्य कार्यशाला सह प्रस्तुति मानभूम महोत्सव का उद्घाटन मुखिया भिष्मदेव महतो, नटराज कला केन्द्र के सचिव प्रभात कुमार महतो व समाजसेवी ठाकुर दास महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान नटराज कला केन्द्र के सचिव प्रभात कुमार महतो ने अतिथियों को मां दुर्गा का मुखौटा देकर सम्मानित किया ।वहीं 20 कलाकारों को 4-4 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि का प्रदान किया गया । सचिव ने बताया कि चार दिवसीय कार्यशाला मे मानभूम छऊ कला का प्रशिक्षण के उपरांत 17 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा छऊ, पांता,संथाली, मुण्डारी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा । मौके पर प्रशिक्षक बंगाल के प्रसिद्ध छऊ उस्ताद शक्तिपद महतो, सहनाई वादक जटल कालीन्दी, सुवोध हजखम, गुलाब सिंह मुण्डा उपस्थित थे ।