कृषि ऋण माफी योजना
जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिले के झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसानों का ई-केवाईसी हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा, जहां सुचारु रुप से सभी सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों का ई-केवाईसी का कार्य किया जाएगा. साथ ही प्रखंड कृषि ऋण माफी योजना के लाभुक किसानों का ई-केवाईसी करने हेतु प्रखंड परिसर या एटीसी में कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. अधिक से अधिक संख्या में ई-केवाईसी अभियान के तौर पर करने हेतु निर्धारित जगहों पर कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. जहां वीएलई उपस्थित होकर किसानों को यह कार्य कराएंगे.
प्रखंडवार निर्धारित कैंप स्थल व संपर्क व्यक्ति का विवरण
पोटका : हरिणा, टांगराइन, हेंसड़ा व कालिकापुर (सभी पंचायत भवन)-प्रतिमा महतो.
जमशेदपुर : केरुवाडुंगरी, देवघर, बेको व दलदली पंचायत भवन-अनिता कुमारी व शशिकला महतो.
घाटशिला : पैरागुड़ी, बड़ाखुर्शी, बड़बिल, केशरपुर व बड़ाजुड़ी पंचायत भवन – दिलेश्वर महतो.
डुमरिया : भागाबांदी हाट मैदान स्कूल, कुमड़ाशोल, बांकीशोल तथा बड़ाकांडिया पंचायत भवन – राजू सरदार.
मुसाबनी : पारुलिया, कुईलीसुता, दक्षिण वादिया तथा पूर्वी मुसाबनी पंचायत भवन – सालगे सोरेन.
बोड़ाम : कुईयानी, माधवपुर, मुकरुडीह, भुला तथा पोखरिया पंचायत भवन – फूलकेश्वर मह तो व जितेन्द्रनाथ रुहीदास.
बहरागोड़ा : केशरदा, चिगड़ा, खंडामौदा, बाघराजूड़ा, गुहियापाल व मुटुरखाम पंचायत भवन – निर्मल महतो व बासुदेव महतो.
पटमदा : बनडीह मोड़ ओडिय़ा, कमलपुर पंचायत मंडप, बागुरदा काटिन चौक तथा लक्ष्मीपुर हरिमंदिर बांसगढ़ – सुशील कुमार महतो तथा चैताली दत्ता.
गुड़ाबांधा : आंगरपाड़ा व गुड़ाबांधा पंचायत भवन – प्रवीर कुमार व दीपक कुमार नायक.
धालभूमगढ़ : नरसिंहगढ़, चुकरीपाड़ा, जुनबनी व रावताड़ा पंचायत भवन और चोइरा क्लब भवन – प्रशांत महतो, दुलाराम सोरेन, चरण हांसदा, विक्रम सोरेन, लक्ष्मी महतो, महंतीमोहन टुडू व गोपीनाथ टुडू.
चाकुलिया : पुराना अंचल कार्यालय परिसर, कलियाम पंचायत, बिरसा चौक चाकुलिया को-ऑपरेटिव बैंक के समीप तथा केरुकोचा चौक (प्रज्ञा केन्द्र) – बोदाधित्य हांसदा व हिरण्मय महतो.