बारिश व तूफान से सुरक्षा को देखते हुए 26-27 मई को ‘मिनिमम वर्क फोर्स’ को कार्यस्थल पर बुलाएं
चक्रवाती तूफान ‘यास’ के ज़िले से टकराने की संभावना के मद्देनजर उपायुक्त का सभी कम्पनी प्रबन्धन से आह्वान
दो दिनों तक नही होगा वैक्सीनेशन व हाउस टू हाउस सर्वे कार्य
जमशेदपुर : आगामी 26 मई को चक्रवाती तूफान ‘यास’ के पूर्वी सिंहभूम से टकराने की संभावना को लेकर उपायुक्त सूरज कुमार ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार-दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आंधी व भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आवश्यक है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकलें जिससे कोई जन हानि नहीं हो. जिला उपायुक्त ने सभी कम्पनी प्रबन्धन से भी आह्वान किया है कि बारिश व तूफान से सुरक्षा को देखते हुए 26 व 27 मई को ‘मिनिमम वर्क फोर्स’ को कार्यस्थल पर बुलाएं. वहीं वैक्सीनेशन व हाउस टू हाउस सर्वे कार्य को भी 26 व 27 मई को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.