आरपीएफ ने नौ लाख का मोबाइल फोन जब्त किया

चक्रधरपुर : झारसुगुड़ा चक्रधरपुर 02833 ट्रेन से आज मनोहरपुर स्टेशन के पास आरपीएफ ने एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया, जिसके पास से एक एयरबैग में 63 विभिन्न कंपनियों के एंड्रायड फोन बरामद किये गये. उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि सभी मोबाइल फोन नागपुर में कमपटी नामक जगह के आसपास के क्षेत्रों से चुराये गये हैं. इन फोनों को वह खपाने के लिये मालदा ले जा रहा था. वह व्यक्ति मालदा का ही रहनेवाला है. बरामद फोनों की कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है. रेलवे की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट के एसआई इंद्रजीत कुमार छह सुरक्षा जवानों के साथ उक्त ट्रेन में स्कॉट ड्यूटी कर रहे थे. संदेह के आधार पर कोच नं. ए-2 के सीट नं. 12 पर बैठे उक्त व्यक्ति को पूछताछ के लिये रोका गया. उसने अपना नाम मर्तुजा शेख बताया, जो मालदा के खास चांदपुर का रहनेवाला बताया जाता है.

Share this News...