रवि सेन
चांडिल: कुकङु प्रखंड के तिरूलडीह स्टेशन व सीमावर्ती सुईसा स्टेशन में गुरूवार को ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया गया. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने ऑल इंडिया हेल्पलाइन नंबर 182 के संबंध में मानव तस्करी और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. दक्षिण पूर्वी रेलवे रांची प्रमंडल के तिरुलडीह और सुईसा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 58024 एवं 68035 में जागरूकता अभियान चलाया गया. वही तिरुलडीह समपार फाटक के पास भी 182 के बारे में जागरूक किया गया. अभियान में आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को जहर, नशा खुरानी गिरोह से सावधान रहने के बारे में भी बताया. साथ ही सुरक्षा से संबंधित किसी भी समस्या पर टॉल फ्री नंबर 182 डायल करने की सलाह दी. साथ ही यात्रियों को ट्रेनों में या स्टेशन में किसी अनजाने व्यक्ति से किसी भी प्रकार की खाने, पीने की वस्तुएं, पेयजल, प्रसाद आदि ग्रहण नहीं करने को कहा. जवानों ने बताया कि इसमें जहर या नशीले पदार्थ मिले हो सकते हैं. इससे यात्रियों का सामान लुट सकता है. आरपीएफ के जवानों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़, चोरी, डकैती, पॉकेटमारी या अन्य सुरक्षा संबंधी मदद के लिए फौरन आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 पर डायल करने का सलाह दिया. जवानों ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे खुली रहती है. शिकायत करने के कुछ देर बाद ही आरपीएफ के जवान यात्रियों के मदद को पहुंचेंगे. इस दौरान चांडिल जीआरपी एवं रेलवे के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.