आरकेएस कंस्ट्रक्शंस में एनआईए की छानबीन

रांची : झारखंड के प्रतिष्ठित नंबर एक निर्माता कंपनी आरकेएस कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के रांची स्थित कार्यालय में आज एनआईए की टीम आई और छानबीन की। इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। देर शाम तक छानबीन जारी थी। आरकेएस कंस्ट्र्क्शंस राज्य के दुरूह ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करता है। नक्सलियों के गढ गिरीडीह के तमाम दुरुह क्षेत्रों में इसी कंपनी ने काम किया। बताया जाता है कि गिरीडीह के कुछ नक्सली मामलों को एनआईए की टीम ने अपनी जाचके दायरे में लिया हुआ है। नक्सल क्षेत्र मे काम करने वाले ठेकेदारों, अथवा वहां रहने वाले लोगों की एक बड़ी मजबूरी और विवशता यह होती है कि उन्हें सरकार , पुलिस प्रशासन, अपराधियों, रंगदारों, नक्सलियों, नेताओं सबकादबाव झेलना पड़ता है। नक्सली गाहे बेगाहे कार्यस्थल पर आगजनी और विस्फोट भी कर देते हैं। ऐसे क्षेत्रों में काम करने के लिये कुछ अव्यवहारिक ऐसे तरीके अपनाने पड़ते हैं जिनमें नक्सलियों, नेताओं, आदि को उपकृत करना पड़ता है। अब छानबीन में अगर एनआईए आये और ऐसी मजबूरियों को टेरर फंडिंग के दायरे में ले जाये तो ठेकेदारों को काम करना मुश्किल होगा।

Share this News...