रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखण्ड क्षेत्र के मिलनचैक फीडर में बुधवार से लगातार दो दिनों तक बिजली गुल रहा. बच्चों का परीक्षा के इस वक्त में बिजली गुल रहने से परीक्षार्थियों का काफी परेशानी का सामना करना पङ रहा है. बिजली मिस्त्रियों ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को आई आंधी तुफान से कय जगह तार जल गया व पोल भी गीर गया जिससे बिजली चल गई. पोल गाङने व तार बदलने का काम चल रहा है. खबर लिखे जाने तक मिलनचैक फीडर में बिजली बहाल नही हूई.