असमय आंधी तुफान व ओला बृष्टी से किसानों का फसल बर्वाद

रवि सेन
चांडिल: चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़, कुकड़ू, चांडिल व निमडीह प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बुधवार कि शाम आई अचानक तेज आंधी तुफान व ओला बृष्टि से किसानों के खेतों में लगे रबी फसल बर्वाद हो गया. जिसमें ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद, चोगाटांढ, कुटाम, जारगोडीह, रहङाडीह के किसानो के खेत मे लगे करेला, भींडी, टमाटर, खीरा, लौकी, झींगा, प्याज आदि सब्जी खेती ओला से नष्ट हो गया. किसान रवि पुरान अपने खेत में लगे नष्ट हुए करेला को चुनते हुए बताया कि पानी पटवन कर खेती किया था. लाँकडाउन मे करेला मात्र 15 रूपये किलो बेचने मे मजबुर है वही ओला, आंधी तुफान से पुरा फस्ल नष्ट हो गया. उन्होंने बताया कि सब्जियां तोङने में भी मास्क का उपयोग किया जा रहा है.

Share this News...