अवैध मजार हटाकर जमीन मुक्त कराई जाए

विहिप ने जताया विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : शास्त्रीनगर में श्री जटाधारी शिव मंदिर के समीप निर्माणाधीन इमामबाड़ा को लेकर हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस क्रम में आज विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई कि शहर में इनदिनों बड़े जोरशोर से अवैध मजार का निर्माण कर भूमि अतिक्रमण किया जा रहा है. यह शहर के लिए एक गंभीर विषय है और इससे निश्चित ही धार्मिक असंतुलन उत्पन्न होगा. बताया गया कि शास्त्रीनगर स्थित श्री जटाधारी शिव हनुमान मन्दिर से सटाकर टाटा स्टील प्रशासन द्वारा एक इमामबाड़ा का निर्माण किया जा रहा है जिससे आस-पास के लोगों समेत जमशेदपुर के धर्मप्रेमी जनमानस में असंतोष है. उन्होंने राष्ट्रपति से सभी अवैध मजार और इमामबाड़ा को तत्काल प्रभाव से मुक्त कराने और जहां भी ऐसे निर्माण चल रहे हैं, उसपर रोक लगाने की मांग की गई है.
विरोध प्रदर्शन सह ज्ञापन सौंपने के दौरान विहिप जमशेदपुर के अध्यक्ष अवतार सिंह गांधी, मंत्री जनार्दन पांडेय के अलावा अवतार सिंह परमार, भीम यादव, संजीता सेन, वंदना देवी, गोपी राव, कन्हैया कुमार, चंदन चौबे, भोला लोहार, पवन कुमार, अनिरुद्ध गिरी, मुन्ना दुबे, संतोष वर्मा, धर्माचार्य जमुना दुबे, उत्तम दास के अलावा सुधांशु ओझा, राहुल कुमार, राजेश चौबे, रौशन प्रसाद, चंदन दास, कन्हैया पाण्डेय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share this News...