जमशेदपुर :- समूचे विश्व में अपना कहर बरपा रही महामारी कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया के साथ साथ जमशेदपुर में भी लोकडाउन (बंद) है इस कारण शहर के प्रमुख रक्त संग्रहालय धतकीडीह बल्ड बैंक में रक्त की कमी का सामना किया जा रहा है गौरतलब है कि इस मौजूदा स्थिति में कोई भी रक्तदान शिविर का आयोजन भी पूरी तरह से बंद है।
इसी कारण आज से अगले कुछ दिनों तक बल्ड बैंक में रक्त की आपूर्ति करने के लिए अर्पण संस्था के सदस्य न्यूनतम 5 एवं अधिकतम 10 की संख्या में धतकीडीह बल्ड बैंक जाकर प्रतिदिन रक्त दान करेंगे साथ ही संस्था मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महामारी से बचने हेतु सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह सेवा कार्य संपन्न करेंगी ! जिसकी जानकारी संस्था के जुगून पांडेय के द्वारा दी गई ।
इसी कर्म में संस्था के सुमन कुमार,राज पासवान,राजू कुमार एवं बंटी कुमार ने रक्तदान किया