रवि सेन
चांडिल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई का एक प्रतिमंडल अभाविप झारखंड प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश महतो के नेतृत्व में उपयुक्त सरायकेला-खरसावां के नाम चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी डा0 बीनय कुमार मिश्र के हाथों ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आकाश महतो ने कहा की ज्ञापन में चैका मौड़ में जर्जर सड़क एंव अव्यवस्थित ढंग से वाहन चलाने एंव वाहन पार्किंग करने से रोजाना घंटो जाम लगी रहती है जिससे आम जनमानस के दैनिक कार्य पर प्रभाव पड़ रही है. चैका मोड़ टाटा राँची एंव सरायकेला सिल्ली जाने का चैमुखी मुख्य मार्ग है साथ ही चैका मोड़ के आसपास कई कंपनी हैं और आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र होने के कारण हजारो बड़े वाहन का आना जाना चैका मोड़ से लगा रहता है. उन्होने कहा कि अभाविप चांडिल नगर इकाई मांग करती है कि चैका मोड़ में जर्जर सड़क का तत्काल मरम्मती कर ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था करें ताकी लोगों को जाम से निजात मिल सकें. वही चैका मोड़ मे रोजाना सैकंडों महिलाएं पुरुष खरीदारी करने, छात्र छात्रायें स्कूल कॉलेज जाने के लिए आते है लेकिन चैका मोड़ में एक सार्वजानिक शौचालय नहीं होने से लोगों को विशेषकर महिलाओं छात्राओं को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए चैका मुख्य चैक पर स्थान चिन्हित कर महिला पुरुष के सार्वजानिक शौचालय का निर्माण कराया जाय ताकी लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और हमारा क्षेत्र खुले में शौच मुक्त अभियान की ओर अग्रसर हो.इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सजल कर्मकार, नयन सिंह, निशिकांत महतो, मुकेश साव, अजय मंडल, मिथुन कुमार आदि उपस्थित थे.