ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के नए एडवरटाइजमेंट को लेकर विवाद मामले को बढ़ता देख माफी मांग ली है. जोमाटो के लिए किए गए ऋतिक के इस एड पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा है. ऋतिक रोशन के इस जोमाटो एड में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का जिक्र किया गया है, जिस पर पूरा विवाद छिड़ गया.
जोमाटो ने क्या कहा?
जोमाटो कंपनी ने माफी मांगते हुए अपनी सफाई में कहा है कि एड में बोले गए शब्द महाकाल की थाली का मतलब ‘महाकाल रेस्टोरेंट’ की थाली से था न कि महाकालेश्वर मंदिर से था. दरअसल, जोमाटो के इस नए एडवरटाइजमेंट में ऋतिक यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगवा ली. एड में महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर ऋतिक रोशन के विज्ञापन पर बवाल खड़ा हो गया. ऋतिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस एड वीडियो में ऋतिक रोशन कई शहरों का नाम लेते हैं. जिनमें से एक उज्जैन का भी नाम शामिल है. इस दौरान ऋतिक रोशन जोमाटो के फूट डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद एक लाइन बोलते दिख रहे हैं और वो लाइन है- थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया. वहीं ऋतिक के इस एड का वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं.
विज्ञापन पर पुजारियों ने जताई कड़ी आपत्ति
इतना ही नहीं इस विज्ञापन पर पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और आरोप लगाते हुए कहा है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क यानि बिना पैसों के दी जाती है.