बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार को युवक ने सरेआम मारा थप्पड़

पटना: राजधानी पटना के बख्तियारपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हमला हुआ है। सीएम नीतीश कुमार एक हॉस्पिटल में गए। वहां लगी एक प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर रहे थे। उसी वक्त
एक लडक़ा आया और तेजी में ऊपर चढ़ा। गार्ड के पकड़ते-पकड़ते लडक़े ने सीएम नीतीश कुमार के गाल पर थप्पड़ मारने की कोशिश की। हालांकि थप्पड़ उनकी बाह में लगा। तुरंत ही पुलिस ने युवक को
गिरफ्तार कर लिया। युवक को बख्तियारपुर थाना ले जाया गया है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने काटा फोन
सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में यह बड़ी चूक का मामला है। आखिर कैसे युवक नीतीश कुमार के इतने नजदीक पहुंच गया। अगर युवक के पास कोई हथियार होता तो बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता
था। सीएम नीतीश की सुरक्षा में हुई चूक पर जब बिहार के डीजीपी और एडीजी लॉ एंड ऑडर से बात करने की कोशिश की तो बात नहीं हो सकी। एडीजी लॉ एंड ऑडर ने फोन की रिंग गई और थोड़ी देर में उसे कट कर दिया।
बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर के एक सरकारी अस्पताल के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. वहां वे स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक आया और तेजी से मुख्यमंत्री के करीब पहुंच कर उनपर हमला कर दिया. सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. हमलावर को लेकर कहा जा रहा है कि वो दिमागी तौर पर पीड़ित है. उसे हिरासत में ले लिया गया और पुलिस उससे पूछताछ चल रही है.
2 दिवसीय निजी दौरे पर थे सीएम
सीएम नीतीश कुमार 2 दिवसीय निजी दौरे पर बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. वे यहां अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में रविवार की शाम सीएम बख्तियारपुर में शीलभद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। तभी भी? से निकलकर शंकर पटना के एसएसपी,डीएम और सीएम सिक्योरिटी गार्ड के सामने से होकर मंच पर पहुंचा और उनपर पीछे से हमला कर दिया. सीएम सिक्योरिटी के अधिकारियों ने युवक शंकर वर्मा को गिरफ्तार कर बख्तियारपुर पुलिस को सौंप दी है.

पत्थर और प्याज से भी हो चुका है सीएम नीतीश पर हमला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह पहली बार हमला नहीं हुआ है। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीएम नीतीश पर हमला हुआ था। नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उनके ऊपर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंका गया था।

Share this News...