चाईबासा। शहर के महुलसाई स्थिति रेलवे ओवरब्रिज से रविवार की सुबह एक युवक रेलवे लाइन पर कूद गया। युवक की तो जान बच गई,लेकिन उसके रीढ़ का हड्डी टूट गया है। स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।युवक की पहचान गुटूसाई निवासी 25 वर्षीय अमन लकड़ा के रूप में की गई है।बताया जाता है कि युवक नशे की हालत में था। उल्लेखनीय है कि इस आभर ब्रिज से अब तक तीन युवक रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा चुके हैं।