परसुडीह में छठी मंजिल से कूदा युवक, अस्पताल में मौत

अर्धनिर्मित आकृति फ्लैट से कूदा एमजीएम का युवक,
जमशेदपुर
परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथ नगर विवेकानंद क्लब के पीछे 6 तल्ला फ्लेट से शनिवार सुबह 10 बजे एक युवक ने कूदकर जान दे दी। कोशिश की. जमीन पर गिरने के बाद युवक छटपटाता रहा. लोगों ने इसकी सूचना आजसू नेता मानिक मल्लिक को दी. उसके बाद परसुडीह थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाय. युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम सुकुमार कर्मकार लिखा है. पता एमजीएम थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच कर रही है की वह एमजीएम क्षेत्र से परसुडीह में क्यों आया था.

कई महीनों से अर्धनिर्मित है फ्लैट
स्थानीय लोगों के अनुसार आकृति फ्लैट कई माह से अर्धनिर्मित अवस्था में है. यहां सेफ्टी और सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. आजसू नेता ने बताया की वे शीघ्र ही इसे लेकर डीसी से मिलेंगे की उसका नक्शा की जांच कराई जाये.

Share this News...