घाटशिला 19 मार्च (रिपोर्टर): आज सुबह घाटशिला थाना अंतर्गत कारा डूबा गांव में प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक तूफान खान को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.इसकी जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई.जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.लोगो के आक्रोश से उक्त युवक को बचाकर पुलिस उसे पुलिस पिकेट ले गए.इससे अक्रोशित लोगों पुलिस पिकेट का घेराव कर दिया.लोगों ने घटना स्थल पर ही जब्त प्रतिबंधित मांस की जांच की मांग की.लोगो के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने प्रतिबंधित मांस का नमूना ले लिया और जांच के लिए भेज दिया.बताया जाता है की पकड़ाया गयायुवक पश्चिम बंगाल के बिनपुर का रहनेवाला है.वह कई दिनों से मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करता था.संदेह होने पर आज सुबह ग्रामीणों ने उसे रोक कर जांच की तो संदेह सही साबित हुआ.जानकारी हो कि इससे पूर्व भी घाटशिला थाना अंतर्गत फूल पाल में प्रतिबंधित मांस पकड़ाया था.इससे पता चलता है कि घाटशिला में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित मांस का व्यापार हो रहा है.इसमें पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है.सूत्रों के अनुसार कारा डूबा में तीन बोरा में पचास किलोग्राम से ज्यादा प्रतिबंधित मांस पकड़ाया है.