यस बैंक मामला ओंकार रियलटर्स चेयरमैन और एमडी भी गिरफ्तार

जमशेदपुर, 27 जनवरी (रिपोर्टर): ई डी ने आज यस बैंक से लोन घोटाले से संबंधित मनी लाउंड्रींग में मामले में ओंकार रियलटर्स एंड डेवलेपर्स के चेयरमैन और एमडी को गिरफ्तार कर लिया है. चेयरमैन कमल किशोर गुप्ता तथा एमडी बाबू लाल वर्मा को ई डी ने पूछताछ के लिए बुलाया. गत 25 जनवरी को इनके दस ठिकानों पर ई डी ने छापामारी की थी. इन पर स्लम रिहेबिलियेशन आथोरिटी एसआरए के तहत दी गई विभिन्न अनुमतियों का दुरुपयोग करते हुए 450 करोड़ रुपये यस बैंक से लोन लेकर उसका दुरुपयोग करने और उसे डायवर्ट करने का आरोप है. विदित हो कि यस बैंक के को-प्रोमोटर राणा कपूर , देवान हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रोमोटर कपिल बधावन तथा धीरज बधावन को पिछले साल ही ई डी ने गिरफ्तार कर लिया था जो अभी भी न्यायिक हिरासत में है. कपूर की जमानत याचिका गत सोमवार को ही बंबई उच्च न्यायालय ने अस्वीकृत कर दी थी. उन्हें पुन: मनी लाउंड्रींग मामले में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. विदित हो कि यस बैंक ने विभिन्न अनियमित योजनाओं में करोड़ों रुपये संदिग्ध रूप से लोन बांटे हैं जिसके एवज में प्रमोटरों के परिवार को किक बैक मिला है. सीबीआई ने प्रोमोटर कपूर परिवार पर 4300 करोड़ रुपये किक बैक के रूप में इकट्ठा करने का रोक लगाया है.

Share this News...