यदुवंशी प्रधान समाज के मैट्रिक व इंटर के मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

यदुवंशी प्रधान (ग्वाला) समाज का सोनुआ में आयोजित हुआ वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह

सामाजिक विकास और अधिकार के लिये एकजुटता का लिया संकल्प

सोनुआ में यदुवंशी प्रधान ग्वाला समाज द्वारा वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज के कुलदेवता प्रभु श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। मौके पर सोनुआ के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे स्व० कमल कृष्ण प्रधान के चित्र पर माल्यार्पण कर समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह के अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत के बाद समाज के सचिव दिनेश प्रधान द्वारा स्वागत संबोधन के साथ समाज के गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज के लोगों को एकजुटता का आह्वान किया। समाज के सोनुआ प्रखण्ड कमिटी के अध्यक्ष शिवचरण प्रधान और वरिष्ठ सदस्य सुशील प्रधान ने भी समाज के लोगों को शिक्षा और अन्य क्षेत्र में विकास के लिये एकजुटता का आह्वान किया।

मैट्रिक और इंटर के मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

समारोह में इस वर्ष के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले समाज के मेधावी विद्यार्थियों को
अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सोनुआ प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों के मैट्रिक उत्तीर्ण टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जबकि इंटर विज्ञान के दो और इंटर कला के एक विद्यार्थी को सम्मानित किया गया। एनआरआई डॉक्टर और प्रधान समाज के समाजसेवी रहे गोलमुंडा गाँव के स्व० सुधीर कुमार के स्मृति में सोनुआ के शालू-नीलू इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार द्वारा भी नगद राशि देकर उक्त सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

पश्विमी सिंहभूम जिला में समाज के लोग आरक्षण से हैं वंचित

विशिष्ठ अतिथि झामुमो नेता सह बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक विकास के साथ समाज के लोगों को उचित हक और अधिकार की माँग को लेकर एकजुट होने की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है, लेकिन पश्विमी सिंहभूम जिला में पिछड़ों का आरक्षण शून्य है। जिससे यहाँ लंबे समय से समाज के लोग आरक्षण से वंचित हैं। जिला में पिछड़ों को आरक्षण की मांग को लेकर समाज के लोगों को एकजुटता से सरकार के सामने माँग उठाना होगा। बतौर विशिष्ठ अतिथि सरायकेला-खरसावाँ जिला से आये समाज के सत्यानंद प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया।

समाज के ये मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

मैट्रिक में पड़सा गाँव के रोहन प्रधान, दलकी गाँव की बिंदिया प्रधान, राखासाई गाँव की प्रीति रानी प्रधान, गोलमुंडा गाँव के गौरव प्रधान, बनुआ गाँव के ओम प्रकाश प्रधान, भालुरूँगी गाँव के ओम प्रकाश प्रधान, गोलमुंडा गाँव की करीना प्रधान, सोनुआ गाँव की खुशी प्रधान, भालुरूँगी गाँव की मोनिका प्रधान और बारी गाँव की स्नेहा प्रधान को सम्मानित किया गया। इंटर साईंस में नुआगाँव के सौरव प्रधान और सोनुआ की प्रीति प्रधान सम्मानित हुए। जबकि इंटर कला में गोलमुंडा की कृति प्रधान सम्मानित हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा

समारोह में गोलमुंडा के पवित्र प्रधान की कीर्तन मंडली द्वारा हरि संकीर्तन के साथ-साथ अन्य भक्ति भजन गीत गाकर लोगों का मन मोहा। वहीं पार्थो मुखर्जी और अभिमन्यु प्रधान के म्यूजिक ग्रुप द्वारा विभिन्न मनमोहक भजन प्रस्तुत किया गया। मदांग जाहिर के छोटे बच्चों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

समारोह में ये विशिष्ठ अतिथि रहे मौजूद

सरायकेला-खरसावाँ जिला के मौदा से तनुज प्रधान, कुदासिंगी से अशोक प्रधान, खुदपीड़ से सचिदानंद प्रधान, पिंडकी से सत्यानंद प्रधान, बनुआ से पंचदेव प्रधान, दलकी से दामोदर प्रधान, पुनीपदा से संतोष प्रधान, गोलमुंडा से संजीव प्रधान, पड़सा से बाल्मीकि प्रधान, नुआगाँव से बनबिहारी प्रधान, बारी से अबनी प्रधान, मदांग जाहिर से बिधान चंद्र प्रधान, सोनापोस से बासुदेव प्रधान, बेगुना से राजेश प्रधान, राखासाई से महावीर प्रधान, भालुरूँगी से असित प्रधान और सोनुआ से विकास प्रधान।

समारोह में ये रहे मौजूद

प्रखण्ड उपाध्यक्ष बसंत प्रधान, कोषाध्यक्ष शिवकुमार प्रधान, संगठन सचिव संजय प्रधान, अमरेश प्रधान, राजेश प्रधान, अनंत प्रधान, सूर्यकान्त प्रधान, ब्रम्हा प्रधान, नरेश प्रधान, कान्हू प्रधान, रमाकान्त प्रधान, हिमांशु प्रधान, जीतेन्द्र प्रधान, सोमनाथ प्रधान, परेश प्रधान, रूपेश प्रधान, पुरुषोत्तम प्रधान, मकरध्वज प्रधान समेत समाज के विभिन्न गाँवों से सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share this News...