जमशेदपुर, 11 अक्टूबर (रिपोर्टर): एक्सएलआरआई के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्लैटिनम जुबिली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान उसके समाज के विकास में दिए गए योगदान से होती है. किसी भी संस्थान की पहचान कभी भी इससे नहीं हो सकती कि उसने कितना प्रॉफिट कमाया है, बल्कि इससे होती है कि उसने समाज के लिए क्या दिया और समाज के विकास में उसका क्या योगदान है. उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए टाटा गु्रप के किए जाने वाले कार्यों की सराहना की, साथ ही सभी संस्थाओं को इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि रिस्क लेना जीवन का एक पार्ट है.
बुधवार को एक्सएलआरआई के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में प्लैटिनम जुबिली समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉज समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि एक्सएलआरआई की जो यात्रा है वह प्रेरणादायक है. एक छोटे स्तर से शुरू होकर आज देश का बड़ा बिजनेस स्कूल में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है. इस मौके टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक व एक्सएलआरआई के चेयरमैन टी वी नरेन्द्रन, कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, डीन एडमिन प्रो. संजय पात्रो समेत एक्सएलआरआई के शिक्षक, कर्मचाारी, छात्र व छात्राएं मौजूद थे.
—————–
एक्सएलआरआई न सिर्फ जमशेदपुर बल्कि झारखंड का गौरव
राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने एक्सएलआईआई के 75 वर्ष पूरा होने, संस्थान के इतिहास की सराहना करते हुए कहा कि छात्र देश के भविष्य है. वहीं नेतृत्वकर्ता भी हैं. उन्होंने एक्सएलआरआई के छात्रों व उनकी क्षमता की भी सराहना करते हुए कहा कि एक्सएलआरआई न सिर्फ जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड का गौरव है.उन्होंने एक्सएलआरआई परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस संस्थान ने राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दिया है और समाज में अमिट छाप छोड़ी है.
——————–
झारखंड संसाधन सम्पन्न, फिर भी पिछड़े राज्यों में होती गिनती
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड संसाधन संपन्न राज्य है, लेकिन इसकी गिनती पिछड़े राज्यों में होती है, जो कि सही नहीं है. उन्होंने इस सोच को साझा और सकारात्मक प्रयास से सभी को बदलने का आह्वान किया.
————————-
टाटा ग्रुप का कॉरपोरेट वल्र्ड में अपना अहम योगदान
राज्यपाल ने कहा कि टाटा कंपनी विश्व के कॉर्पोरेट वल्र्ड में अपना एक अहम स्थान रखता है. यह कंपनी सिर्फ मुनाफा ही नहीं कमाती है बल्कि सामाजिक दायित्वों का भी सक्रियतापूर्वक निर्वहन करता है. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप की पहचान धनी कंपनी में नहीं होती बल्कि इथिकल कंपन के रूप में होती है.
—-
प्रधानमंत्री के समाज में दिए गए योदान को कौन भूल सकता
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाज को दिस जा रहे योगदान व समर्पण को कौन भूल सकता है. वे समाज के विकास के लिए सभी पहलुओं का ध्यान रखते हैं और उनके जन-कल्याण में अलग-अलग योजनाओं का कार्यान्वयन किया गया है. आज स्वच्छ भारत अभियान की सफलता को हम देख सकते हैं. रेलवे फ्लेटफॉर्मों सफाई, रेलवे में बायो टॉयलेट छोटा सा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा हो या बड़ा उसे प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारने की प्रेरणा हमें प्रधानमंत्री से लेनी चाहिए.