– कोरोना काल के बाद प्लेसमेंट में दिखी शानदार बढ़ोतरी
एक्सएलआरआइ में वर्किंग प्रोफेशनल के लिए संचालित 15 महीने के एमबीए कोर्स (एक्सपीजीडीएम) के विद्यार्थियों का शानदार प्लेसमेंट हुआ. 2021-22 बैच के कुल 114 विद्यार्थियों में 112 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया, जिसमें सभी 112 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट देश व दुनिया की कई नामचीन कंपनियों में बड़े पदों पर हुआ. जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ उन्हें पूर्व में कार्य करने का अौसत अनुभव 6 वर्षों का था, जबकि उनकी औसत आयु 28 वर्ष थी. इस कैंपस प्लेसमेंट में एक्सएलआरआइ के एक्सपीजीडीएम ने औसत सीटीसी में 40% की वृद्धि और दर्ज की. चयनित विद्यार्थियों का अौसत पैकेज 26.56 लाख रुपये दिया गया. जबकि अधिकतम 44.74 लाख रुपये सालाना पैकेज पर विद्यार्थियों को अॉफर की गयी. छात्रों को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, कंसल्टिंग, मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, फॉर्च्यून 500, बिग 4, यूनिकॉर्न के साथ ही कई अन्य कंपनियों में एचआर जैसे डोमेन में कार्य करने के लिए चुना गया है. इस प्लेसमेंट से एक्सएलआरआइ प्रबंधन में उत्साह है. कोरोना काल के बाद देश में उत्पन्न परिस्थितियों के बाद हुए इस शानदार प्लेसमेंट से वर्किंग प्रोफेशनल में भी उत्साह है.
—–
इन प्रमुख कंपनियों में हुआ है चयन
माइक्रोसॉफ्ट, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉइट, एक्सेंचर, एरिक्सन, वर्चुसा, ड्यूश बैंक
—-
इन महत्वपूर्ण पदों के लिए हुआ है चयन
सीनियर मैनेजर, सीनियर कंसल्टेंट, प्रोग्राम मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, बिजनेस पोर्टफोलियो अॉनर, ग्लोबल इंगेजमेंट मैनेजर, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर