जमशेदपुर, 17 जुलाई (रिपोर्टर): एक्सएलआरआई के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 2019-21 बैच के 506 छात्र व छात्राओं को विदाई दी गई. इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक व एक्सएलआरआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि एक्सएलआरआई के गवर्निंग बोर्ड के चेयरमैन के रूप में 65वें दीक्षांत समारोह का साक्षी बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि एक्एलआरआई की स्थापना 1949 में हुई थी, जो भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद और सात दशकों से भी अधिक समय से अपने मिशन को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि सक्षम बिजनेस लीडर को आकार देने में मदद करने के लिए अभी तक उच्च व्यक्तिगत मूल्यों और सामाजिक चिंताओं को बनाए रखने के लिए एक्सएलआरआई आगे रहा है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर औद्योगिक शहर में वास्तव में इस तरह के एक प्रगतिशील प्रबंधन स्कूल होने के लिए भाग्यशाली है, प्रबंधन केन्द्रित शिक्षा कार्यक्रमों की तुलना में बहुत अधिक प्रदान करता है.
एक्सएलआरआई का वर्चुअल दीक्षांत समारोह में 2019-21 बैच को विदाई दी गई. दीक्षांत समारोह में 506 एक्सएलआरआई छात्रों ने अपने स्नातक प्रमाणपत्र और पदक प्राप्त किए, प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के 178 और 181 छात्रों को बीएम और एचआरएम, 15 महीने के पीजीडीएम सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम के 101 छात्रों को फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, एफपीएम के 06 छात्र और पीजीडीएम-बीएम प्रोग्राम इवनिंग के 2018-2021 बैच के 40 छात्र शामिल हुए. इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक व एक्सएलआरआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि एक्सएलआरआई ने हमेशा अपने छात्रों को नैतिक आचरण अपनाने, मूल्यों से प्रेरित संस्कृति को बनाए रखने, अपने छात्रों के एक अभिन्न चरित्र निर्माण को आकार देने पर अत्यधिक महत्व दिया है. उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह दुर्लभ है कि हम इतने कम समय में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी, जलवायु परिवर्तन के परिणाम स्वरूप जलवायु परिवर्तन और आर्थिक मंदी की चुनौती का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि कल के आकांक्षी बिजनेस लीडर कोये अभूतपूर्व चुनौतियां मूल्यवान सीख प्रदान करती हैं. हमें अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता की दौर को देखना पड़ा. इस तरह की महामारी हमें अपने स्वास्थ्य और अपने प्रियजनों, दोस्तों की देखभाल करने की भी सीख देती है. इस मौके पर बाटा कॉरपोरेशन के ग्लोबल सीईओ संदीप कटारिया को सामाजिक, औद्योगिक शांति के लिए सर जहांगीर गांधी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ व ग्लेाबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एस जे, डा. आशीष के पाणि, एक्सएलआरआई के छात्र, छात्राएं व उनके माता-पिता समेत अन्य मौजूद थे.