विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर ‘जीवन’ का कार्यक्रम

जमशेदपुर,10 sept : आत्महत्या निवारण में सक्रिय संस्था ‘जीवन’ ने आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर मानसिक स्वास्थ बनाये रखने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फिल्ममेकर एवं लेखक इम्तियाज अली मुख्य अतिथि थे. उन्होंने जीवन के कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि कैसे उनके एक परिजन ने आत्महत्या की जब जमशेदपुर में जीवन का प्रार्दुभाव नहीं हुआ. बिट्स पिलानी में स्पीकर और मनोरोग विशेषज्ञ रीता अग्रवाल ने भावनात्मक रुप से मनुष्य के फिटनेस पर जोर दिया. उन्होंने दलाई लामा और दिवंगत एपीजे कलाम की कथनों को उद्धृत करते हुए कहा कि व्यक्ति को काम के प्रति उत्साह रखना चाहिये और शारीरिक और भावनात्मक रुप से अपने आप को फिट रखना चाहिये. इस वर्चुअल कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच आयोजित एक मिनट वीडियो निर्माण प्रतियोगिता के विजयी छात्रों की घोषणा की गई. क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन विषय पर 25 संस्थानों ने 200 छात्रों ने 36 वीडियो जमा किये जिनमें लोयोला हिन्दी स्कूल को प्रथम, डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल को द्वितीय और जुस्को स्कूल साउथ पार्क को तृतीय पुरस्कार मिला. इनके अलावा डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जेएच तारापोर स्कूल, संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला के छात्रोँ द्वारा बनाये ये वीडियो की भी प्रशंसा की गई. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के प्रेसिडेंट राजेश कुमार ने स्वागत भाषण किया. जीवन के निदेशक डा. जेआर जैन ने जीवन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रों के अलावा जीवन के संस्थापक निदेशक डा. महावीर राम अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. जीवन ने कल ही अपनी 15वीं वर्षगांठ भी मनाई थी.

Share this News...