रेलवे के द्वारा भी की गई है विश्व स्तर की तैयारी
चक्रधरपुरः ओडिशा के राउरकेला में 13 जनवरी शुक्रवार से हॉकी विश्वकप की शुरुआत होगी. इस विश्वकप का का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा.इस हॉकी विश्वकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है. विश्व के दौरान कुल 44 मैच खेल जाएंगे.हॉकी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड का एलान पहले ही हो गया था.इस विश्व कप में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत सिंह संभाल रहे हैं. ये विश्वकप लगातार दूसरी बार भारत में ही हो रहा है और सारे मैच असम के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे.हॉकी विश्वकप को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा मैच देखने आने वाले लोगों के लिए पार्किंग सहित आने जाने के लिए बेहतर तरीके से व्यवस्था की गई है. इसके लिए राउरकेला स्टेशन से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर समुचित व्यवस्था की गई है.