जमशेदपुर, 25 मार्च (रिपोर्टर) : महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सही देखभाल के अलावा खानपान, शारीरिक समस्या व स्टे्रेस से दूर रहने के गुर की जानकारी देने के उद्देश्य से ‘लव योर सेल्फ’ (एलवाईएस) तथा हिन्दी मासिक पत्रिका ‘गृहस्वामिनी’ के संयुक्त प्रयास से ‘वीमेंस फिटनेस कांफ्रेंस’ का आयोजन किया जा रहा है. बिष्टुपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एलवाईएस की संचालिका कोमल सिंह तथा गृहस्वामिनी की संपादक अर्पणा संत सिंह ने बताया कि उक्त आयोजन रविवार, 27 मार्च को यूनाइटेड क्लब में अपराह्न 1 से 4 बजे तक होगा, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ वहां मौजूद महिलाओं को जानकारी देंगी.
उन्होंने बताया कि उक्त सम्मेलन में अतिथियों के रुप में मनोचिकित्सक डा. निधि श्रीवास्तव, गाइनोकोलॉजिस्ट डा. इंदू चौहान, प्रानिक हिलिंग इंस्ट्रक्टर नेहा जैन, शेफ प्रिया गुप्ता आदि शामिल होंगी. ये अतिथि वहां मौजूद लोगों को विषयवस्तु पर जानकारी साझा करेंगी. कांफ्रेंस में शामिल होने के लिये कोई आय सीमा नहीं है और न ही कोई शुल्क. शहर के किसी भी आयुवर्ग के लोग नि:शुल्क इसमें शामिल होकर सम्मेलन का लाभ उठा सकते हैं. संवाददाता सम्मेलन में उपरोक्त आयोजकों के अलावा सुनीता साहू, अनुप्रिया शर्मा, श्वेता पोद्दार, उषा आदि मौजूद थीं.