jamshedpur 1 august
दौर बदल रहा है. बदलते दौर में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए आज कॉरपोरेट जगत में भी महिलाएं लगातार शानदार कार्य कर रही है. उन्होंने किस प्रकार सभी कठिनाइयों का सामना कर दुनिया समक्ष एक मिसाल पेश की, इससे संबंधित एक सत्र का आयोजन किया जा रहा है. एक्सएलआरआइ की अोर से चार अगस्त को इंस्पीरस 2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की पांच सफल महिलाएं अपनी कामयाबी की कहानियों से एक्सलर्स को अवगत करायेंगी. व्यवसायों में महिलाओं की सफलता और कठिनाइयों के जश्न विषयक उक्त कॉन्क्लेव का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जायेगा. पैनलिस्ट में मान्या एजुकेशन प्रा. लिमिटेड की संस्थापक सह प्रबंध निदेशक आराधना खेतान, वी-ऐस की सह
संस्थापक और सीईओ अनुरंजिता कुमार, भारतीय सेलिब्रिटी शेफ मास्टरशेफ शिप्रा खन्ना अौर केपीएमजी इंडिया के बैंगलोर और इंडिया लीडर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की ऑफिस मैनेजिंग पार्टनर शालिनी पिल्लई शामिल होंगी. कार्यक्रम का संयोजन एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) की छात्रा सह प्रो. टीना के. स्टीफन द्वारा किया जा रहा है. उन्हें भारत के साथ ही विदेशों में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त है. इस दौरान पेशेवर महिलाअों के समक्ष पेशेवर रूप में समान अवसरों की कमी से लेकर व्यक्तिगत व सामाजिक वर्जनाएं पर भी चर्चा की जायेगी.