शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी,नहीं करना होगा इंतजार, बूजी पहुंचाएगी 10 मिनट में शराब

कोलकाता: शराब पीने वालों के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में खुशखबरी है। हैदराबाद की एक कंपनी का दावा है कि वह महज कुछ मिनटों के भीतर ही शराब को पहुंचाने की व्यवस्था कर देगी। दरअसल यह कंपनी हैदराबाद स्थित एक स्टार्टअप है जिसने कोलकाता शहर में सीमित समय के भीतर शराब की आपूर्ति करने की सेवा शुरू की है।

10 मिनट में शराब पहुंचाएगी बूजी
हैदराबाद की इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ब्रांड बूजी ने एक बयान में यह सेवा शुरू करने की जानकारी देते हुए दावा किया कि वह इतने कम समय के भीतर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन मंच है। कंपनी का दावा है कि वह 10 मिनट के अंदर खरीदार को शराब उपलब्ध कराएगी।

पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग ने दी मंजूरी
कंपनी के जारी बयान के मुताबिक, इस त्वरित आपूर्ति सेवा के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है। दरअसल बूजी एक आपूर्ति एग्रीगेटर मंच है जो शराब की नजदीकी दुकानों से उत्पाद लेकर उपभोक्ता के पास पहुंचाता है। बूजी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा, “प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है।” कंपनी ने कहा कि इस त्वरित सेवा के लिए नवाचारी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Share this News...