चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में मंगलवार के तड़के 4:00 बजे एक जंगली भालू घुस आया और मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 महिला सहित चार लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वन प्रमंडल पदाधिकारी चाईबासा सत्यम कुमार ने बताया कि जंगली भालू द्वारा जिस क्षेत्र में लोगों पर हमला किया गया है, वहां वन विभाग की पूरी टीम लगा दी गई है।दो प्रशिक्षु पदाधिकारी के साथ टीम झाड़ियों में भालू की खोज कर रही है, भालू को बेहोश कर जंगल में छोड़ने के लिए विशेषज्ञ टीम को चाईबासा बुलाया गया है।