चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में मंगलवार की तड़के घुस आए जंगली भालू का खौफ आज दूसरे दिन भी कायम है। मंगलवार के लड़के का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें जंगली भालू सेंट मैरी स्कूल के परिसर और सामने सड़क से गुजर रहा है। वन विभाग की टीम दूसरे दिन भी गांधी टोला के क्षेत्र को घेरे हुई है। इस झाड़ी में मंगलवार की सुबह जंगली सूअर तीन महिला सहित चार व्यक्ति को घायल कर झाड़ी में घुस गया था। झाड़ी कई एकड़ में फैला हुआ है। बीती रात भी कुछ लोगों ने जंगली भालू को सड़क पार कर निकलते देखा है। वन विभाग की टीम गांधी टोला स्थित झाड़ी को घेरकर जमी हुई है
। बुधवार की पूर्वाहन 10:00 बजे तक वन विभाग की विशेष टीम चाईबासा नहीं पहुंची है।कल जंगली भालू ने चार लोगों को घायल कर दिया था।