मजदूरी के लिए ले गया है लेह लद्दाख,नही दे रहा Salary

पति को बचाने के लिए पत्नी ने लगाई एस पी से गुहार ,

दुमका , जिले में रोज़गार के अभाव में मजदूरों के साथ क्या हो रहा है इसका एक नमूना गुरुवार को देखने को मिला। दरअसल दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के लकड़जोरिया गांव की पोली टुडू ने एस पी पितांबर सिंह खैरवार को एक आवेदन दिया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पति अभिजीत मरांडी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनबआरई गांव के मेट रहमान अंसारी पिता फिरोज अंसारी और जामा थाना क्षेत्र के लोधना गांव के श्रीवास्तव मरांडी मजदूरी का प्रलोभन देकर 11 जून 2023 को ले गया। जाने के पूर्व उसने अभिजीत को दस हजार रुपए महीना देने की बात किया था पर महीना लगने पर वह न ही रूपया दे रहा है और मांगने पर मारपीट कर रहा है। पोली टुडू ने बताया कि रूपया मांगने पर जान मारने की धमकी भी दे रहा है। यहां बताते चलें कि दुमका जिले से बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में मेट मजदूरों को बहला फुसलाकर बाहर के राज्यों में काम के लिए ले जाते हैं और उसका शोषण करते हैं।

Share this News...