Jagnnathpur(CHIBASA)।
नोवामुंडी में ड्रायवर खलासी को गोली मारकर ट्रेलर की लूट,ड्रायवर, खलासी की मौत
कांड्रा से ट्रेलर बरामद
जगन्नाथपुर 30 सितंबर । सडक़ लुटेरों ने नोवामुंडी और कोटगढ के बीच एक ट्रेलर चालक और खलासी को लूटपाट करते हुए गोली मार दी। जिससे खलासी की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की रात के लगभग 11:30 बजे बिहार रजौली के पादरा निवासी ट्रेलर चालक गुड्डू कुमार और खलासी रजौली के बनियाडीह निवासी राहुल कुमार ट्रेलर लेकर बड़बिल से चाईबासा की ओर आ रहे थे। रास्ते में नोवामुंडी और कोटगढ़ के बीच चार अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी को पहले रोका और दोनों ओर से रिवाल्वर लेकर गाडी पर चल गए खलासी और चालक को रिवाल्वर का भय दिखाकर मारपीट करने लगे ।जब दोनों बीच-बचाव करने लगे तो चालक और खलासी को गोली मारी दी चालक के दाएं हाथ में गोली लगी और खलासी राहुल कुमार के सीने में गोली लगी। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। गुड्डू कुमार को गुरुवार की सुबह जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया। गुड्डू कुमार ने बताया कि बडबिल से चाईबासा की ओर आ रहे थे। रास्ते में चार अज्ञात अपराधियों ने ट्रक को रोका कर पहले मारपीट की इसके बाद जो पैसा था लूट लिया।दोनों को गोली मार दी और ट्रेलर लेकर भाग गये। देर शाम को ट्रेलर सरायकेला खरसांवा जिला के कांड्रा से बरामद किया गया।
घटना बुधवार देर रात्री लगभग 12 बजे जगन्नाथपुर – नोवामुण्डी मुख्य मार्ग जेटेया मोड़ समीप की है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के जिला नावादा, थाना रजौली गांव भण्डरा निवासी चालक गुड्डु कुमार यादव और खालासी नावादा जिला थाना के थाना सिरदल्ला गांव बनियाडीह निवासी राहुल यादव बुधवार रात को उडि़सा बड़बिल से ट्रेलर पर आयरन लोड कर बरही हजारीबाग जा रहे थे। जैसे ही वे ही जेटेया मोड़ से थोड़ा आगे निकले एक बिना नम्बर वाले अल्टो कार उनके ट्रेलर के सामने पहले से खड़ी थी, उसने ट्रेलर को रुकवाया। कार से तीन नकाबपोश अपराधी बाहर आये और सीधे चालक पर बंदूक सटा दी। करीब 20 मिनट तक बकझक होने के बाद अपराधियों ने चालक को कंधा में गोली मार दी वही चालक को कनपट्टी के नीचे गाल के समीप गोली मार दी। चालक और खालासी दोनो को अलग अलग जगह में फेंक कर अपराधी ट्रेलर लेकर भाग गये। घटना की जानकारी अहले सुबह ग्रामीणों व राहगीरों को हुई तो जगन्नाथपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थाना प्रभारी यशराज सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रविशंकर तिवारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। सबसे पहले घायल चालक को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार करवाया गया। वही खलासी के शव को पुलिस जब्त कर थाना ले आयी। दोनो के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दे दी है। इधर घटना की सूचना मिलती ही डीएसपी इकुड डुंगडुंग और पुलिस इंस्पेक्टर नोवामुण्डी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व घटना स्थल पहुंचे। घटना की तह तक जाने में पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा मिला है जिसे जब्त कर लिया गया है। चालक गुड्डु कुमार से मिली जानकारी के अनुसार तीन नाकाबपोश अधराधियों ने सीधे आकर पैसा की मांग की। लगभग 20 मिनट तक आपस में हाथापायी भी हुई। बंदूक के पीछे पीछे का हिस्सा से पहले मारा गया। फिर जाते जाते गोली मार दी।