जैंतगढ़ :- चंपुआ थाना अंतर्गत रजिया पंचायत के कंचनपुर स्थित लागुरी पेट्रोल पंप के कर्मियों से हथियार के बल पर ढाई लाख रुपये लूट होने का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब ढाई बजे आठ लोग लागुरी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों हरीश तस्माय, सूरज लुगुन और राजेश मुंडा को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और एक घर में बंद कर दिया. जिस वक्त पेट्रोल पंप का शटर आधा खुला था, शटर खोलकर कैश काउंटर से दो लाख चौवालीस हजार नौ सौ रुपये पेट्रोल पंप के सीसीटीवी का हार्ड डिस्क और तीन मोबाइल फोन लूट लिये. बीती रात तीन कर्मचारी पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर थे जबकि तीन कर्मचारी दूसरे घर में सो रहे थे। लूट की सूचना पाकर चंपुआ पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंची. हालांकि, तब तक लुटेरे मौके से निकल चुके थे। पेट्रोल पंप मालिक युगल चतोंबा ने चंपुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. चंपुआ थाना पुलिस ने कांड संख्या 204/24 में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार सुबह पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची और लुटेरों को पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों की मदद से जांच शुरू की. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी पंप पर डकैती की कोशिश की गई थी, तब वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने बड़ी चतुराई से डकैती की वारदात को नाकाम कर दिया था।