पश्चिम सिंहभूम- दम्पत्ति की हत्या,शव को जंगल में दफनाया

पश्चिम सिंहभूम जिला के टोंटो थाना अन्तर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित बुंडू गांव में एक ग्रामीण दम्पत्ति की हत्या कर शव को जंगल में दफना देने अथवा गायब कर देने की सूचना मिल रही है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बुंडू गांव निवासी गोमिया नामक व्यक्ति व उसकी पत्नी की हत्या एक सप्ताह पूर्व गुरुवार को गांव के ही कुछ करीबी लोगों ने कर दिया है. इसके बाद शव को जंगल में दफना दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि उक्त दम्पती की हत्या अंधविश्वास या अन्य वजहों से गांव के ही दबंग लोगों द्वारा करने की चर्चा है. हत्या की सूचना गांव से बाहर नहीं जाए इसके लिए ग्रामीणों को भी धमकी दी गई है कि जो बाहर बताएगा उसका अंजाम बुरा होगा. घटना को अपनी आंखों से देखने वाला उक्त दम्पत्ति के बेटे की भी हत्या की कोशिश की गई, लेकिन उसने जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई. यह मामला बुंडू गांव के अलावे सारंडा व कोल्हान वन प्रमंडल के दर्जनों गांवों में आग की तरह फैला चुका है. बुंडू गांव के ग्रामीण इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. इस घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के लोग वाहन भाडे़ पर लेकर टोंटो थाना भी गए थे और वहां इसकी जानकारी दी है.

Share this News...