चाईबासा कार्यालय, २८ दिसम्बर : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जमशेदपुर में खेले जा रहे अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने मेजबान जमशेदपुर को ११ रनों से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। अब फाईनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला बोकारो से कल २९ दिसंबर को होगा। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के सेमीफाईनल मैच में टॉस जमशेदपुर के कप्तान रितु कुमारी ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ४५.१ ओवर में ११० रन बनाकर आल आउट हो गई। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से रश्मि गु$िडया ने ३३ रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान प्रियंका सवैया ने २० रनए अनामिका कुमारी ने १९ रन एवं चाँदमुनी पुरती ने १० रनों का योगदान दिया। जमशेदपुर की ओर से रितु कुमारी ने ३ विकेटए देव्यानी प्रसाद ने ३ विकेट एवं ममता पासवान ने २ विकेट हासिल किए। अश्विनी कुमारी एवं सिमरन को एक.एक विकेट मिला। जीत के लिए निर्धारित ५० ओवर में १११ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की टीम ३२.४ ओवरों में ९९ रन पर ही सिमट गई। एक समय जमशेदपुर की टीम का स्कोर ८४ रन था और उसके मात्र दो बल्लेबाज आउट हुए थे परंतु २३वें ओवर में मोनिका मुर्मु के रूप में तीसरे विकेट के गिरने के बाद पूरी टीम धराशायी हो गई और उसके आठ विकेट मात्र १० रन जो$डकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जमशेदपुर की ओर से अश्विनी कुमारी ने ४८ रनों की शानदार पारी खेली परंतु उसके आउट होते ही पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। हलांकि मोनिका मुर्मु ने १३ तथा कप्तान रितु कुमारी ने १२ रन बनाकर थो$डा संघर्ष जरुर किया पर वह जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सुष्मिता पुरकेल ने ४ विकेटए शांति कुमारी ने देकर ३ विकेट तथा इसरानी सोरेन ने २ विकेट हासिल किए। कप्तान प्रियंका सवैया को एक सफलता हाथ लगी। आज के मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए पश्चिमी सिंहभूम के सुष्मिता पुरकेल को वुमेन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पश्चिमी सिंहभूम की टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा एवं महासचिव असीम कुमार सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी है तथा आशा व्यक्त की है कि टीम फाईनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।