चाईबासा। जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान एवं गुप्त सूचना के आधार पर कराइकेला थाना के श्रिंगडा गांव के कुछ टोली के आसपास जंगली पहाड़ी से 21 आईडी एवं 55 जिलेटिन स्टिक बरामद किया गया है। सभी बरामद आईडी को मौके पर ही बामनिरोधक दस्त द्वारा विनिश्ड कर दिया गया है। उक्त पुराने नक्सली कैंप को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।