पट्टाजैंत जटिया पहाड़ जंगल पास मिला हथनी का शव, वन विभाग ने पोस्ट मार्टम कराकर दफनाया

आर्गन जॉच के लिए भेजा रांची लैब

जैंतगढ़:-  जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत पट्टाजैंत के जोटिया पहाड़ जंगल समीप पट्टाजैंत गांव के मुंडा हरीश चंद्र पिंगुवा के सब्जी बागान के पास एक मृत मादा हाथनी का शव वन विभाग ने जप्त किया है । हालांकि मादा हाथनी का शव को गुरुवार ही रात को शिनाख्त कर लिया गया था। रात होने की वजह से मृत मादा हाथी का जांच प्रक्रिया नहीं हो पाया था। शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम पहुंचकर घटना स्थल की जाँच पड़ताल की।और सुबह 10 बजे के बाद वन विभाग की पूरी टीम के साथ डीएफओ आदित्य कुमार तथा डॉक्टरों की टीम पहुंचकर मृत मादा हाथनी की शव को पंचनामा प्रकिया करते हुए शाम 5 बजे तक जेसीबी से गड्ढे खोदकर दफना दिया गया। मृत मादा हाथी के शरीर से आर्गन निकालकर लेब में टेस्ट हेतु अंगों को रांची टेस्ट के भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का एक झुंड पट्टाजैंत जटिया पहाड़ जंगल में डेरा डाले हुए हैं और रात होते ही चिंघाड़ने की आवाज भी सुनाई देती है। इस झुंड से एक मादा हाथी भटक कर घटना स्थल की ओर आ गई। जहां मुंडा हरीश चंद्र पिंगुवा के सब्जी बागान के पास मौत हो गई। घटना की कहानी ग्रामीणों कि जुबानी ग्राम के ग्रामीण राउतू पिंगुवा ने बताया कि हाथी की मौत सब्जी बागान में बिछाई गई बिजली तार द्वारा कंटीली तार के सम्पर्क से हुई है , वन विभाग के आने से पहले तार हटा दी गई। घटनास्थल पर उस जगह गए तो एक हाथी मर कर गिरी थी। हालांकि सूचना ग्रामीण मुंडा हरीश चंद्र पिंगुवा ने वन विभाग को बीती शाम को ही दी थी खबर पाकर विभाग के लोग घटना स्थल पर शुक्रवार की सुबह पहुंचे।हाथी की देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई।सुबह होते ही आस पास गांव के लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई।
मादा हाथनी का हुआ पोस्ट मार्टम:-  मृत मादा हाथी का पोस्ट मार्टम करने के पश्चात अंतिम संस्कार किया गया। डी एफ ओ आदित्य कुमार और वन कर्मियों की मौजूदगी में पशु चिकित्सक विकास कुमार तथा डॉ फैजल रियाज और उनकी टीम ने मादा हाथी का पोस्ट मार्टम किया।पोस्ट मार्टम के पश्चात जेसीबी मशीन द्वारा गढ़ा खोद कर हाथी के मृत शरीर को दफन किया गया।

डीएफओ आदित्य कुमार ने कहा कि मृत मादा हथनी मौत की सूचना गुरुवार की रात ही मिली थी रात होने के चलते टीम नहीं पहुंच पाई थी,मृत मादा हथनी के शव के पास सुबह हमारी टीम पहुंची जहां घटनास्थल पर देखा गया कि हाथी के शरीर में कहीं कोई घाव या चोट के निशान नहीं दिखाई दिए न ही कोई बिजली के तार से मरने की संभावना नहीं दिखाई दी । यहां कोई आसपास भी बिजली के तार भी दिखाई नहीं दिए । कहा मृत हाथी का पोस्ट मार्टम किया गया है आर्गन की सैंपल रांची भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही मृत मादा हथनी को मौत किन वजह से हुई हो पता चल पाएगा ।

Share this News...