पुलिस ने जप्त किया शव
बंदगांव- पश्चिम सिंहभुम जिला के टेबो थाना से 30 किमी दुर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंपावा पंचायत स्थित सियांकेल में एक ही परिवार के तीन ब्यक्ति की हत्या डायन बिसाही के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धरदार हथियार एवम लाठी से कर दी. जानकारी के मुताबिक सियांकेल गांव निवासी दुगुलू पूर्ति(60 ),पत्नी सुकु होरो (50) एवं पुत्री दसकिर पूर्ति(23) ये सभी अपने घर में गुरुवार की रात्रि को सोए हुए थे .इसी दौरान रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा लाठी एवं धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. उसके बाद सभी के गले मे रस्सी बांध कर घसीटते हुये गांव के समीप चुरिंगकोचा के जंगल मे फेंक दिया.शुक्रवार के शुबह ग्रामीण जंगल लकड़ी एवं पत्ता लाने गए तो तीनों का शव देखा.दोनों महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था मे था.जिसकी सूचना गांव आकर दिया उसके बाद ग्रामीणों द्वारा टेबो पुलिस को दिया गया.नक्सली क्षेत्र वा सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र होने के कारण पुलिस शुक्रवार को नहीं गई.शनिवार को टेबो थाना,सीआरपीएफ एवम जिला पुलिस भारी मात्रा में घटना स्थल पहुंचे. और शव को जप्त कर टेबो थाना लाया.मालूम रहे कि पूर्व में भी ग्रामीणों ने उक्त मृतक महिला के खिलाफ डाइन होने के आरोप लगा कर बैठक भी हुई थी.मृतक का 2 लड़की की जान घर मे नही रहने के कारण बच गई.मृतक की एक बेटी पुनि पूर्ति(18) दिल्ली में काम करती है. वहीं दूसरी पूर्ति दातकी पूर्ति(15) बिरसा स्कूल बंदगांव में रहकर क्लास 10 में पढ़ाई कर रही है.जिस कारण ये दोनों बच गई. इस घटना से गांव में दशरथ का माहौल है कोई भी इस बारे में बताने से इनकार कर रहे हैं .पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक बंदगांव प्रखंड के दुर्गम क्षेत्र अशिक्षित होने के कारण आए दिन डायन बिसेही के नाम पर हत्या कर दी जाती है .