पश्चिमी सिंहभूम, नक्सलियों के झारखंड बंद के दौरान सड़क जाम का प्रयास, पोस्टर चिपकाए गए, पुलिस ने किया जब

चाईबासा। भा का पा माओवादी केंद्रीय कमेटी एवं पोलितब्यूरो सदस्य किशन दा उर्फ प्रशांत बोस एवं केंद्रीय सदस्य शीला मारांडी की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियों द्वारा 24 घंटे का झारखंड – बिहार बंद के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों ने बड़े पैमाने पर पोस्टर चस्पा कर बंद का आह्वान किया है ।कई जगह नक्सलियों ने बैनर लगाकर सड़क जाम करने का प्रयास किया है पुलिस द्वारा सभी बैनर पोस्टर जप्त कर लिया गया है। जो नक्सलियों ने चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के चहारदीवारी एवं रामचंदरपुर गांव में दीवारों में पोस्टर चिपकाया है । लोरिया फाटक के समीप बैनर टांगा गया है । सोनुआ – गोइलकेरा मार्ग पर टुनिया में नक्सलियों ने बैनर लगाकर सड़क जाम करने का प्रयास किया है वही मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट में भी बैनर पोस्टर लगाया गया है। जिससे लोगों में दहशत है, बावजूद इसके माओवादियों द्वारा आहूत बंद का मिलाजुला असर देखा जा रहा है।

Share this News...