Jamshedpur, 17 March: जब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को आज पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के सिलसिले में काशिपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आद्रा कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सड़क पर स्वयं मशक्कत करनी पड़ी और ट्रैफिक क्लियर कराने के लिए सड़क पर नीचे उतरना पड़ा।
श्री मुंडा के साथ चल रहे समर्थकों में झारखंड भजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी काली शर्मा ने एक वीडियो भेज कर जानकारी दी कि आज पुरुलिया के पास दो दुर्घटनाग्रस्त बसों के कारण सड़क जाम हो गयी थी लेकिन उसे हटाने के बजाय वहां पुलिस वालों ने खड़े एक ट्रक की चाबी निकालकर और अवरोध पैदा कर दिया। इस प्रकार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के काफिले को जानबूझकर जाम में फंसा कर आद्रा के कार्यक्रम में जाने से रोकने की कोशिश की गई। जाम में चार-पांच एंबुलेंस एवं सैकड़ों गाड़ियां फंसे गयी थीं। कुछ देर बाद अर्जुन मुंडा खुद सड़क पर उतरे और साथ चल रहे कार्यकर्ताओं को जाम छुड़ाने में सहयोग करने को कहा, जबकि बंगाल पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी थी।
भाजपा के समर्थकों का कहना है कि पुलिस वाले टी एम सी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं । कल मानबाजार में अर्जुन मुंडा को लेकर चलने वाले ‘पोरिवर्तन रथ ‘ को टी एम सी वालों ने तोड़ा तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की ,अलबत्ता रथ के ड्राइवर को ही हिरासत में ले लिया और जब अर्जुन मुंडा ने ड्राइवर को छोड़ने को कहा तब मान मर्यादा की परवाह किये बिना एक डी एस पी स्तर का पदाधिकारी उनसे मुहं लगाने पर उतर गया।
श्री मुंडा के साथ पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी , सिमडेगा प्रभारी शैलेन्द्र सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति समेत असंख्य कार्यकर्ता एवं बीसों वाहन चल रहे थे।