फोटोग्राफरों ने तय की वेडिंग की न्यूनतम राशि

जमशेदपुर 28 सितंबर संवाददाता
साकची आम बागान में फोटोग्राफर सोसाइटी की हुई बैठक में आने वाले सीजन में शादी की फोटोग्राफी के लिए न्यूनतम दर पर चर्चा हुई। सभी फोटोग्राफरों ने इसपर सहमति दी, शादी के 2 दिन के कार्यक्रम में एक फोटोग्राफर एवं एक वीडियोग्राफर जिसमें 2 दिन की शादी (समय अनुसार )को कवरेज किया जाएगा ,शादी में ली गई तस्वीर को पेन ड्राइव में दिया जाएगा ,सॉफ्ट कॉपी के तौर पर जिससे ग्राहक चुनकर 200 फोटो का एक एल्बम बना सकते हैं और वीडियो ग्राफी में एचडी वीडियो बनाकर वीडियो को पेन ड्राइव में दिया जाएगा, जिसकी कीमत कम से कम 35000रु की होगी, अगर ग्राहक को कुछ अलग तरीके का वीडियो अथवा फोटोग्राफी जैसे सिनेमैटिक, शॉर्ट फिल्म, रिल्स ,कैंडिड , आदि चाहते हैं तो बनाने के लिए फोटोग्राफर अपनी तकनीक के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज करेंगे, क्रिएटिव कार्य के हिसाब से रेट तय की जाएगी , जो फोटोग्राफर अपने अनुभव के हिसाब से चार्ज करने के लिए स्वतंत्र होंगे,। बैठक में कहा गया कि
आज फोटोग्राफी में बहुत सारे नए-नए उपकरण और तकनीक का सहारा लिया जा रहा है जैसे ड्रोन कैमरा, रनिंग कैमरा, क्रेन कैमरा, हैंड गिंबल एवं लैंसेज उपकरण खरीदने अथवा रखरखाव में काफी खर्च का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण से नई तरह के तकनीक को उपयोग करने के लिए फोटोग्राफर अपने खर्च के हिसाब से चार्ज करेंगे,
कार्यक्रम में फोटोग्राफर सोसाइटी के सुमंत कुमार शर्मा, विजय सिंह ,तपन घोष, विश्वजीत विश्वास ,मनोरंजन सरकार मुकेश कुमार ,राजू जी के ,जीतू शर्मा ,डी सोनू अचारी ,नितेश कुमार,सूरज नमन, संजय बर्मन ,समर ओझा आदि फोटोग्राफर शामिल हुए।

Share this News...