Jamshedpur,19 March: छोटा गोविंदपुर मेन रोड चौड़ीकरण के क्रम में शुक्रवार को दोपहर पेयजल स्वच्छता व पथ प्रमंडल विभाग के कर्मचारी पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए हाउसिंग जमीन की जब मापी कर रहे थे तब आज काफी हंगामा हुआ। बस्तीवासियों को इसकी जैसे ही भनक लगी वे मौके पर पहुंचकर मापी का विरोध करने लगे। हाउसिंग कॉलोनी के लोग इसके खिलाफ जमकर बवाल करने लगे।उनके साथ गोविंदपुर जन प्रतिनिधि भी अपना सुर में सुर मिलाने लगे। उनका कहना था कि हाउसिंग की जमीन पर घर बना है, इधर जमीन भी कम है वहीं रोड की दूसरे तरफ अतिक्रमित जमीन है। उस पर ही पाइप लाइन बिछना चाहिए।
विदित हो क गोविंदपुर गोलचक्कर से लेकर पिपला मोड़ NH 33 तक रोड का चौड़ीकरण हो रहा है। इसी क्रम में पाइप लाइन उखड़ने, कटने या फटने का भय है। पाइप लाइन की गड़बड़ी की वजह से पानी भी लीक होता रहता है।ऐसे में विभाग इस पाइप लाइन को रोड से कुछ दूर हटकर बनवाना चाहता है।
उप मुखिया सतवीर सिंह बग्गे ने कहा कि हाउसिंग जमीन की ओर विभाग पाइप लाइन शिफ्टिंग करना चाहता था जिसका विरोध हुआ है। सड़क के दूसरे किनारे अतिक्रमित जमीन है जहां पेयजल को लेकर नए तरीके से पाइप लाइन की शिफ्टिंग होना चाहिए। बस्तीवासियों के साथ घंटो बातचीत करने के बाद यह निष्कर्ष निकला कि पहले अतिक्रमण वाली जमीन को खाली कराया जाएगा, फिर पाइप लाइन का काम शुरू होगा। बस्तीवासियों के साथ पेयजल स्वच्छता व पथ निर्माण विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। बवाल बढ़ता देख पेयजल व पथ निर्माण विभाग के अधिकारी वहां से खिसक लिए। इसी मामले में बस्तीवासिसयों ने कल डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा था।