Jamshedpur,4 July : जिम्मेदार नागरिक जिम्मेदार शहर के आह्वान के उद्देश्यों के विपरीत जमशेदपुर शहर में पिछले 24 घंटों से पेयजल की अपूर्ति बंद है जिसके बारे में कोई स्पष्ट एवं आधिकारिक सूचना Tata Steel UISL(JUSCO)द्वारा जारी नहीं की जा रही है. पूर्व में कोई भी व्यवधान उत्पन्न होने पर उसकी सार्वजानिक सूचना विभिन्न सूचना माध्यमों से जारी कर आम उपभोक्ताओं को आगाह कर दिया जाता था.
धीरे धीरे इस व्यवस्था को मोबाइल मैसेज के रूप मे कॉल सेंटर संचालकों के हवाले कर दिया गया जब उपभोक्ताओं के मोबाइल पर संदेश आने लगे जो अब शायद ही आता है.
इन दिनों पानी की अपूर्ति का समय भी अनियमित हो गया है. पहले जिन इलाकों में लोग सुबह टाटा स्टील के नल खुलते ही 6 बजे और शाम में साढ़े 5 बजे घड़ी मिलाते थे अब पता नहीं रहता किस समय कितने बजे पानी आए. अब तो रात में 10 बजे के बाद भी पानी आता है जब लोग सोने जाने को होते हैं.
गत 3 July को संध्या बेला से शहर के अनेक हिस्सों में पानी अपूर्ति बंद है लेकिन Tata Steel UISL की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है कि कब चालू होगी.
Tata Steel UISL पानी प्रणाली का सरकारीकरण होने जैसा अहसास करा रही है जबकि क्वालिटी लाइफ प्रदान करने के लिए Tata Steel प्रबंधन लगातार प्रयत्न करने की बात कहता है.
Tata Steel UISL ने बताया कि आज सुबह break down हुआ है पिछले 23 घंटे से नहीं. ब्रेक डाउन हुआ इसीलिए सूचना नहीं दे सके. जब रेगुलर काम होता है तब हम सूचना देते हैं.
पानी अपूर्ति कब बहाल हो सकेगी स्पष्ट नहीं किया गया है.
कंपनी ने बताया कि नदी में गंदे जल प्रवाह के कारण नदी के river pump house और फिल्टर में समस्या और बाधा पहुंची जिसके निराकरण के लिए टीम ने तत्काल काम करना शुरु किया. य़ह गंदगी बहुत ज्यादा थी और कंपनी य़ह सुनिश्चित करना चाहती है कि स्वच्छ जल की supply हो. कंपनी ने आम लोगों को सलाह दी कि नदी को गंदा करने से बचें क्योंकि य़ह जन स्वस्थ्य का बेहद नाजुक मामला है.