मानगो समता नगर के लोगों ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता पंडित महतो को विकास सिंह की अगुवाई में लिया रस्से के घेरे में

पांच दिनों से जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों का सब्र का बांध टूटा कार्य स्थल पर पहुंचे लोग ।
स्थानीय लोगों को देख संवेदक भाग खड़ा हुआ ।
दोपहर 12:00 बजे तक जलापूर्ति नहीं हुई तो मानगो थाने में दर्ज करूंगा मुकदमा =विकास सिंह
समता नगर में विगत पांच दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है लगभग चार सौ मकान में रहने वाले हजारों लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है समता नगर के लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में दो दिन पूर्व पेयजल ट्रीटमेंट प्लांट में प्रदर्शन किया था । प्रदर्शन के दौरान विभागीय अधिकारियों ने 24 घंटे में जलापूर्ति बहाल करने की बात कही थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद पानी का एक बूंद भी स्थानीय लोगों को नहीं मिला जिससे लोग आक्रोशित हो गए । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में कार्यस्थल में पहुंचकर यथास्थिति को जानने का प्रयास किया । मौके में मौजूद संवेदक ने कहा कि मुझे काम में नुकसान हो रहा है इसीलिए काम में देरी हो रही है संवेदक के द्वारा जब यह कहा गया कि दिन में गर्मी और धूप अधिक रहने के कारण काम कर पाना मुश्किल है इस पर स्थानीय लोग भड़क गए कहा कि लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और आप गर्मी और धूप का हवाला देकर काम को पांच दिन से लटका के रखे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कार्यस्थल में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने दूरभाष में कनीय अभियंता पंडित महतो को बुलाया और यथा स्थिति से अवगत होने को कहा पंडित महतो ने दूरभाष ने बताया कि संवेदक काम कछुए की गति से भी धीमी कर रहा है मैं खुद परेशान हो गया हूं स्थानीय लोगों के कहने पर पंडित महतो कार्य स्थल पर पहुंचे । बात उस समय बिगड़ गई जब कनीय अभियंता ने कहा कि आज जलापूर्ति नहीं होगी । के लोगों को पानी मिलेगा ।लोगों ने कहा कि अपना काम-धाम छोड़ कर पूरा दिन हम लोग पानी खरीदने और ढोकर लाने का काम कर रहे हैं अब यह नहीं चलेगा । मौके में उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने रस्से का घेरा बनाकर कनीय अभियंता को कैद कर लिया और कहा गया कि जब तक जलापूर्ति का काम खत्म नहीं होगा आप रसे के घेरे में कैद रहेंगे कनीय अभियंता ने आनन-फानन में अन्य संवेदक को भी फोन कर काम में लगाया और लोगों को भरोसा दिया कि हर हाल में दो घंटे में जलापूर्ति आरंभ हो जाएगी । लोगों ने कहा कि हम सभी आपका सहयोग करेंगे जरूरत पड़ने में स्थानीय युवक मजदूर का भी काम करेंगे हम लोगों को हर हाल में आज पानी देना होगा । कनिय अभियंता पंडित महतो की बातों को मानते हुए उन्हें घेरा से मुक्त किया गया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि दो घंटे के अंदर अगर मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ मानगो थाना में जाकर विभागीय अधिकारियों के पर मुकदमा दर्ज कराएंगे । रस्से के घेरे में खड़े कनिया अभियंता को रस्से में बांध कर उपायुक्त महोदय के पास ले जाकर लोगों की परेशानी से अवगत कराएंगे । कार्यस्थल में मुख्य रूप से विकास सिंह, मनोज ठाकुर ,राहुल यादव,धर्मेंद्र पांडेय , अजित राय , विजय साव , संदीप शर्मा , डॉ. दिनेश , मनोज ठाकुर, संतोष ठाकुर, संजय मुखर्जी, विपिन सिन्हा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share this News...