भीषण जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने की बैठक, हरेलाल महतो ने जल संकट से मुक्ति हेतु दिया आश्वासन

चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत रामनगर गांव के होदागोड़ा टोला में ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव सह जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो उपस्थित थे। ग्रामीणों ने हरेलाल महतो के समक्ष जल समस्या से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि गाद जमा होने के कारण गर्मी शुरू होते ही तालाब का पानी सूख जाता है, पेयजल के लिए चापानल खराब है जनप्रतिनिधियों को जानकारी देने के बाद भी मरम्मती नहीं कराया जा रहा है। हरेलाल महतो ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही तालाब का सफाई व पेयजल संकट से मुक्ति के लिए चापानलों की मरम्मती निजी स्तर पर करा दिया जायेगा। इस अवसर पर नितेश कुमार पारित, फूलचंद पारित, मानिक पारित, आशीष पारित, सुबोध पारित, चंदन पारित, शिबनाथ पारित, सुशेन पारित, जगदीश पारित, निरंजन पारित, नित्यानंद पारित, श्रावण पारित, हलधर पारित, गुरुपद पारित, रूपा कुमारी, भुवन पारित आदि उपस्थित थे।

Share this News...