जमशेदपुर 6 मार्च संवाददाता एसएसपी डॉक्टर एम तमिल बाणन ने न्यायालय में कुख्यात अपराधी हरीश की 5 तारीख को न्यायालय में गवाही देने के प्रकरण में कहा कि वह वकील बनकर न्यायालय में गवाही देने पहुंचा था। पूरे प्रकरण की जांच सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार करेंगे। उन्होंने बताया कि हरीश ने न्यायालय में उपेंद्र सिंह हत्याकांड के मामले में गवाही नहीं दी है। इस संबंध में संबंधित न्यायालय से जांच की गई तो जांच में पाया गया कि वहां पर वहां पहुंचा ही नहीं था अब उसकी गवाही कैसे और कहां पर हुई है इस बिंदु पर जांच की जा रही है सीसीटीवी कैमरा में हरीश शाम के 4:28 में न्यायालय से बाहर निकलते की फुटेज है जबकि न्यायालय की सुरक्षा में तैनात हमारे पुलिस पदाधिकारी और जवान 4:45 तक अपनी ड्यूटी पर पर थे। क्योंकि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता है परंतु बार एसोसिएशन के द्वारा यह कहा गया था यह प्रावधान है कि वकील की जांच नहीं की जाती है जिसके कारण हरीश फायदा उठाकर न्यायालय के उस रस्ते से प्रवेश कर गया जिस रास्ते से वकील प्रवेश करते हैं उनकी जांच नहीं होती है बाकी सभी गेटों पर आम पब्लिक के आने-जाने के स्थल पर जांच की जाती है मास्क भी पहन रखा था जिसके कारण वह नहीं पहचाना जा सका। एक दूसरे सवाल पर विद्यालय में जब वह गवाही देने पहुंचा होगा होगा तो रजिस्टर में गवाहों का हस्ताक्षर होता है इस बिंदु पर एसएसपी ने कहा कि इसकी जांच करने का अधिकार उनके पास नहीं है क्योंकि यह न्यायालय से जुड़ा हुआ मामला है पूरे प्रकरण की जांच सीआईडी एसपी अरविंद कुमार करेंगे। मालूम हो कि हरीश 5 फरवरी को उपेंदर सिंह हत्याकांड में गवाही देने न्यायालय पहुंचा था ।