वकार ने कहा, ‘हिंदुओं के बीच मैदान पर हमारे कीपर की नमाज अदायगी लगी बेस्ट’

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाजी कोच और कप्तान वकार यूनिस का एक वाडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। पाकिस्तान की भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पूर्व कोच ने एक टेलीविजन चैनल पर मोहम्मद रिजवान की तारीफ में कुछ शब्द कहे लेकिन इसको उन्होंने धर्म से जोड़ा और फिर यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया।> > ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वकार यूनिस ने पहले तो पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की आक्रमकता की तारीफ की और कहा उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
हालांकि बल्लेबाजी से उतरने से पहले के उनके काम को वकार यूनिस ने सबसे अच्छी बात बताई। वह उनकी विकेटकीपिंग की नहीं बल्कि मैदान के बीचों बीच उनकी नमाज अदायगी की बात कर रहे थे।
गौरतलब है कि ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पाक कीपर ने मैदान के बीचों बीच नमाज अदा की थी। इस वीडियो में भारतीय बल्लेबाज रिजवान से थोड़ी दूर पर खड़े देखे जा सकते थे। इस वीडियो की आलोचना भी हुई थी खासकर भारतीय फैंस द्वारा।
लेकिन रिजवान के इस काम की वकार यूनिस ने काफी तारीफ करी। वकार की इस बातचीत के दौरान वी़डियो में शोएब अख्तर भी देखे जा सकते थे। इस वीडियो की भारतीय फैंस ने ट्विटर पर आलोचना की।

गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान ने टी-20 विश्वकप में भारत पर 10 विकेटों से जीत में एक अहम योगदान निभाया था।पहले कमाल की विकेटकीपिंग और फिर बेहतरीन बल्लेबाजी। मोहम्मद रिजवान ने पहले सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद हालांकि उन्होंने पंत के खिलाफ एक खराब रिव्यू लिया जो असफल हुआ। पारी के अंत में उन्होंने विराट का कैच लिया।

Share this News...