जमशेदपुर में पहले दो घंटे में केवल 10.5 प्रतिशत वोटिंग, घाटशिला सबसे आगे,मतदान केन्द्रों पर लंबी कतार

जमशेदपुर सांसदीय सीट में चल रहे मतदान सुबह 9:00 तक यानी 2 घंटे में मात्र 10.5% मतदान संपन्न हो पाया है इसमें सर्वाधिक घाटशिला विधानसभा में 11.8 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि पोटका में सबसे कम 9.5% मतदान संपन्न हुआ है। हालांकि सभी मतदान केदो पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है मगर मतदान की प्रक्रिया धीमी चल रही है
जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र*

*मतदान प्रतिशत- समय पूर्वाह्न 09 बजे*
—————————-

*09- जमशेदपुर लोकसभा- 10.5%*

*विधानसभावार*

*44- बहरागोड़ा- 10.9*

*45- घाटशिला-11.08*

*46- पोटका-9.5*

*47- जुगसलाई-9.12*

*48- जमशेदपुर पूर्वी-9.59*

*49- जमशेदपुर पश्चिम-10.5*

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदम में रोड स्थित डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया उन्होंने कतार में लगकर अपनी बारी आई तो वोट दिया

Share this News...