विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर के वाशिंग सेंटरों में लगी वाहनों की कतार, सभी स्थानों पर धुलाई का अलग-अलग रेट

जमशेदपुर 16 सितंबर संवाददाता विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक और जहां बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न स्थानों में वाशिंग सेंटर में छोटे-बड़े वाहनों को धुलाई कराने के लिए लंबी कतारें लगी है। दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन के मालिकों को द्वारा अपना अपने वाहनों को धुलाई और साफ-सफाई कराया जा रहा है। काम में लगे कर्मचारियों को आज फुर्सत नहीं वहीं दूसरी ओर इस धंधे से जुड़े कारोबारियों की बांछे खिल गई है जिसका कारण एक अच्छी कमाई आज होगी ।वही अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग रेट लिया जा रहा है । बाइक धुलाई का रेट 60 से लेकर 70 तक चार पहिया वाहनों का डेढ़ सौ से 300 सुबह तक लिए जा रहा है जबकि कर्मचारियों को जो प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट की जा रही है आलम यह है कि शहर के मुख्य गाढाबासा ,भुयाडीह, टेल्को बिस्टुपुर समेत पेट्रोल पंप और बस्ती इलाकों में भी वाशिंग सेंटर में भीड़ लगी हुई है कर्मचारियों का कहना है कि देर रात तक वाहनों की साफ-सफाई धुलाई का काम चलता रहेगा। वहीं दूसरी ओर हजारों में पूजा की सामग्री मूर्ति और मिठाई दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है

Share this News...