विष्णु कापरी हत्या काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा , खुद के बिछाए जाल में फंस गया विष्णु

, काठीकुंड पुलिस ने भी किया हत्या कांड का उद्भेदन
*****
दुमका , जिले की जामा और देवघर जिले के पालोजोरी थाना के संयुक्त प्रयास से विष्णु कापरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उक्त जानकारी जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने गुरुवार को जामा थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी । श्री शिवेंद्र ने बताया कि सुनीता देवी का प्रेम प्रसंग उसके गोतिया के देवर विष्णु के साथ था। विष्णु और सुनीता देवी ने प्लान किया था कि जब शौच के लिए जाएंगे तो पति वीरेंद्र को आंख में मिर्ची डाल कर वहीं मार कर भाग जाएंगे पर यहां उनका खेल पड़ गया उल्टा। दरअसल इन लोगों ने हत्या का प्लान तो किया था पर उसमें खुद ही फंस गए। दरअसल जब विष्णु ने विरेंद्र पर हमला किया तो वह सटिक नहीं लगा जिससे विरेंद्र बच गया। इसी बीच विरेंद्र की पत्नी और विष्णु फरार हो गए पर विरेंद्र अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खोज कर उसे मार दिया । फरार पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। इसलिए कहावत भी है जो दूसरों के लिए गड्डे खोदता है खुद ही उसमें गिरता है ।विष्णु मामले में यही हुआ। श्री शिवेंद्र ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस में विरेन्द्र कुमार भंडारी उसकी पत्नी सुनीता देवी और कामदेव ठाकुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वीरेंद्र कुमार भंडारी और सुनीता देवी ग्राम कडरा साल कैराबनी थाना पालोजोरी जिला देवघर का रहने वाला है जबकि कामदेव ठाकुर जरमुंडी थाना के बनकटी गांव का रहने वाला है। इस मामले में डोमन भंडारी और प्रद्युमन भंडारी को भी पुलिस तलाश रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने की उम्मीद है। इस संबंध में जामा थाना में राजकुमार कापरी के बयान पर कांड संख्या 80/22 धारा 302/ 201/ 120 बी/ 34 भा द वि के तहत मामला दर्ज है। कांड के उद्भेदन में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार,पालोजोरी थाना प्रभारी गौरव कुमार, जामा थाना प्रभारी के साथ अन्य जवान की उल्लेखनीय भूमिका रही। वहीं काठी कुंड थाना के बड़तल्ला गांव में दसवीं कक्षा की एक आदिवासी लड़की का पेड़ से लटका शव का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है । काठीकुंड थाना प्रभारी श्रीरामलीला कुमार मंडल ने जानकारी दी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राम कुमार देहरी को इस मामले में गिरफतार कर कांड का उद्भेदन कर दिया गया है। इस तरह दुमका जिले के जामा और काठीकुंड थाना में बुधवार को हुए दो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Share this News...