रांची
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के होटल रेडिशन ब्लू के सभागार आयोजित ‘बेहतर झारखंड’ कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में वितमंत्री ने राज्य का पिछड़ा बताकर झारखंड सरकार को आड़े हाथ लिया। लेकिन कार्यक्रम में जमीन घोटाले के एक आरोपी के साथ निर्मला सीतारमण की फोटो वायरल होने के बाद झारखंड भाजपा विवादों में आ गयी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद झामुमो ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, सेना के जिस जमीन मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन समेत कई लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं, उसी मामले के एक आरोपी कारोबारी विष्णु अग्रवाल भी हैं। इन्हीं विष्णु अग्रवाल के साथ देश के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ तस्वीर वायरल हुई है।
बता दें कि पिछले साल जब रांची के बरियातू स्थित सेना के जमीन घोटालों में एक के बाद एक कई बड़े नामों का खुलासा हो रहा था, उसी क्रम में कोलकाता के कारोबारी विष्णु अग्रवाल का नाम भी सामने आया था। ईडी के द्वारा उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। इस वक्त वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।
आज जब विष्णु अग्रवाल की तस्वीर केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ वायरल हुई तो झामुमो को भाजपा पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। झामुमो ने पोस्ट कर लिखा-
यहाँ दलील भी मोदी का, वकील भी मोदी का, अपील भी मोदी का और आज तस्वीर साफ़ हो गया कि “मुवक्किल” भी मोदी का ही है! टेम्पू रफ़्तार से घूम रहा!
हम नहीं पूछेंगे कि ये रिश्ता क्या कहलाता है क्योंकि लालम लाल तो तिवरिया के ट्वीट से चलता है और सेठ कितना “केला” खाया और कहाँ “खिलाया” इसकी गिनती कौन करेगा हो!
जो किया, करवाया और खाएगा वो छूट जाएगा, बस बेक़सूर और सीएम और निरीह डीसी क़ैद में रह जाएगा! तेरा इंसाफ़ बड़ा निराला है मोदी!
पूछता है झारखण्ड क्या कर रही है मोदी की वित्त मंत्री और बीजेपी के लाल बाबूलाल मरांडी इस ईडी के मनी लाउंड्रिंग, ज़मीन घोटाले और सेना की ज़मीन हड़पने वाले आरोपी के साथ? बेल इसी लिये मिला था न! सही इलाज हो रहा!
कितना दोगलापन है जी!
यहाँ दलील भी मोदी का, वकील भी मोदी का, अपील भी मोदी का और आज तस्वीर साफ़ हो गया कि “मुवक्किल” भी मोदी का ही है! टेम्पू रफ़्तार से घूम रहा!
हम नहीं पूछेंगे कि ये रिश्ता क्या कहलाता है क्योंकि लालम लाल तो तिवरिया के ट्वीट से चलता है और सेठ कितना “केला” खाया और कहाँ “खिलाया”
देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड का योगदान जरूरी-निर्मला सीतारमण
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राजधानी रांची में झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए, राज्य की दुर्दशा के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया है। वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार बार-बार केन्द्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का जो आरोप लगाती है, वह निराधार है। सीतारमण ने कारोबार को लेकर कहा कि झारखंड कभी शीर्ष पांच राज्यों में शुमार हुआ करता था लेकिन आज यहां ‘जंगल राज’ व्याप्त हो गया है। जिसका असर यहां को कारोबार और कारोबार स्थापित होने की सुगमता पर भी पड़ा है। यदि कानून व्यवस्था में सुधार हो जाये तो यहां में निवेश बढ़ेगा। ऐसा होने के लिए झारखंड के शासन में बदलाव जरूरी है और यह समय की मांग भी है। वित्तमंत्री ने यह जरूर कहा कि उद्योगों की बहाली के जरिए पूर्वी भारत देश के विकास का इंजन बन सकता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में होटल रेडिशन ब्लू के सभागार से बोल रही थीं। वित्तमंत्री ने अपने सम्बोधन में झारखंड की समस्याएं भी गिनायीं। उन्होंने कहा कि झारखंड बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, पलायन और अराजकता व्याप्त है जिसका खमियाजा खामियाजा राज्य भुगत रहा है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने के (विपक्ष के) आरोप निराधार हैं। झारखंड को 2024-25 के बजट में रेल परियोजनाओं के लिए रिकॉर्ड 7,200 करोड़ रुपये आवंटित किया जाना इस बात का प्रमाण है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल के लिए आ रही है और हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए काम करेंगे जिसमें झारखंड की भागीदारी जरूरी है। इसलिए लोकसभा चुनाव में हमें सोच-समझकर देश की भलाई, हित और नेतृत्व के लिए वोट करना चाहिए। भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए वोट करें, क्योंकि हमें यहां जंगलराज नहीं चाहिए। वित्तमंत्री ने कहा कि पूरे देश में भ्रम फैलाया जा रहा है कि कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है।