Jamshedpur , 9 May : जाने माने पत्रकार विनोद शरण का अभी आदित्यपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। युवा तुर्क विनोद शरण किडनी की समस्या से ग्रस्त थे। 80 के दशक से पत्रकारिता से जुड़े स्व शरण ने आदित्यपुर से पत्रकारिता की शुरुआत दिनेश जी, राज बल्लभ शुक्ल, स्व बलराम सुमन के सानिध्य में चमकता आईना परिवार( पूर्व आवाज़) से की और बढ़ते बढ़ते दूसरे समूह से जुड़कर जमशेदपुर, धनबाद तक पहुंचे। एक समय ऐसा आया जब जमशेदपुर में उनकी धाक थी लेकिन प्रतिष्ठान ने उन्हें धनबाद स्थान्तरित किया । वहां से वे पुनः नौकरी छोड़कर वापस जमशेदपुर लौट आये और न्यू इस्पात मेल से जुड़े। अस्वस्थता के कारण वे घर पर ही स्थिर रहने लगे। तीन चार दिन पहले उन्हें अस्पताल में काफी जद्दोजहद के बाद भर्ती कराया गया था जिनकी डायलिसिस हो रही थी। अपनी लेखनी और जॉर्नलिस्टिक माइंड को लेकर समाज की वाहवाहियां बटोरने वाले एक पत्रकार को उनके अंतिम संकटपूर्ण जीवनकाल से सबक लेने की घड़ी है। उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा, एक बेटी।